IBPS PO Recruitment 2022 [ आईबीपीएस पीओ भर्ती 2022 ]

IBPS PO Recruitment 2022. आईबीपीएस पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी. probationary officer Bharti 2022 – इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन ( IBPS ) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 6932 पदों की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 2 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती में आवेदन करना चाहते है, तो आप इस पेज का लास्ट तक अध्ययन करे। क्योकि इस पेज में IBPS PO Recruitment के लिए आयु सीमा,शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क के बारे में संम्पूर्ण जानकारी दी गयी है।

IBPS PO Recruitment 2022

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन ( IBPS ) ने 6932 पदों कि भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 2 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक आधिकारिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO ) भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु कि गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर कि जाएगी। आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

IBPS probationary officer Bharti 2022 Educational Qualification & Application Form Fee

Educational Qualification – प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO ) भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना चाहिए।
Application Form Fee – प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO ) भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 850 रूपये देना होगा। परन्तु एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 175 रूपये ही देना होगा।
नोट – आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और आवेदन फॉर्म के बारे विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है। इसलिए आवेदक आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर ले।

Institute of Banking Personnel Selection Vacancy 2022

  Recruitment Board   Institute of Banking Personnel Selection ( IBPS )
  Total Post   6932
  Post Name   probationary officer ( PO )
  Registration Dates   2nd to 22nd August 2022
  Apply Mode   Online
  Exam Mode   Online
  Category of Post   Recruitment
  Official website   www.ibps.in

IBPS probationary officer Bharti 2022 Selection Process

Prelims written Exam ( प्री परीक्षा )
Main written Exam ( मुख्य परीक्षा )
Interview ( इंटरव्यू )
Document Verification ( दस्तावेज सत्यापन )
Medical Examination ( चिकित्सा परीक्षण )

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2022 सिलेबस & एग्जाम पैटर्न

Prelims Exam Pattern

  Subject    Questions   Marks
  English Language 30   30   30
  Numerical Ability 35   35   35
  Reasoning Ability 35   35   35
  Total   100   100

Mains Exam Pattern

  Subject   Questions   Marks
  Reasoning & Computer Aptitude   45   60
  English Language   35   40
  Data Analysis & Interpretation   35   60
  General Economy & Banking Awareness   40   40
  Total   155   200
  English Language (Letter Writing & Essay)   2   50

How to Apply IBPS PO Recruitment 2022

1. First of all, the candidate should open the official website of IBPS.
2. After reading IBPS PO official notification click on apply online link.
3. Application form will open in front of you.
4. Fill it carefully and upload photo and signature.
5. After that check the application form and pay the fee online.
6. Now submit the form and get the print out.

FAQ About IBPS PO Vacancy 2022

IBPS PO Bharti के आवेदन फॉर्म कब तक भरे जाएंगे ?
आवेदन फॉर्म 2 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन तक भरे जाएंगे।
आईबीपीएस पीओ भर्ती कुल कितने पदों के लिए आयोजित कि जाएगी ?
यह भर्ती कुल 6932 पदों के लिए आयोजित कि जा रही है।
IBPS PO Bharti के लिए आवेदन कैसे करे ?
इसके बारे में ऊपर जानकारी दी गयी है।

Leave a Comment