Rajasthan JEN Recruitment 2022 [ कनिष्ठ अभियंता सयुक्त भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ]

Rajasthan JEN Recruitment 2022.कनिष्ठ अभियंता सयुक्त भर्ती. Junior Engineer Combined Recruitment 2022 – Rajasthan Staff Selection Commission has released the notification of Junior Engineer Combined Direct Recruitment 2022 on 17 January 2022.This notification has been issued for Junior Engineer 1092 Posts. The application form for direct recruitment of Junior Engineer will be filled by the Staff Selection Commission from 21 January to 19 February 2022. Interested and eligible candidates can apply online through SSO Id on the official website of RSMSSB. Before applying for Rajasthan Junior Engineer Combined Direct Recruitment 2022, candidates should read the official notification carefully. Notification is provided below in this page.

Rajasthan JEN Recruitment 2022
Rajasthan JEN Recruitment 2022

 

Rajasthan JEN Recruitment 2022

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कनिष्ठ अभियंता सयुक्त सीधी भर्ती 2022 के आवेदन पत्र 21 जनवरी से 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर SSO Id के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर दे। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेगे। आवेदन फॉर्म फीस ,आयु सीमा ,शेक्षिणक योग्यता आदि के बारे में जानकारी इस पेज में उपलब्ध करवाई गयी है। इसलिए आप इस पेज को अंत तक पूरा पढ़िए।

Rajasthan Junior Engineer Combined Direct Recruitment Age Limit

कनिष्ठ अभियंता सयुक्त सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
स्वायत शासन विभाग के लिए कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती का आयोजन विगत 3 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की और छूट दी जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती का आयोजन विगत 2 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की और छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्गो को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके लिए आप नीचे दिया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

RSMSSB JEN Recruitment 2022 Important Links

  Name of the Board   Rajasthan Staff Selection Commission ( RSMSSB )
  Post Name   Junior Engineer Combined
  Starting online Application Form Date   21 January 2022
  Last Date online Application Form   19 February 2022
  Official Notification Click Here
  Total Post   1092
  Post Category   Recruitment
  Official website   www.rsmssb.rajasthan.gov.in/

RSMSSB JEN Recruitment 2022 Educational Qualifications

(1) कनिष्ठ अभियंता ( सिविल ) ( डिग्रीधारी ) पद के लिए –
1. भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविधालय या मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अहर्ता।
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(2) कनिष्ठ अभियंता ( सिविल ) ( डिप्लोमाधारी ) पद के लिए –
1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट प्रयोजन के लिए हो।
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(3) कनिष्ठ अभियंता ( विद्युत ) ( डिग्रीधारी ) पद के लिए –
1. भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविधालय या मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अहर्ता।
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(4) कनिष्ठ अभियंता ( विद्युत ) ( डिप्लोमाधारी ) पद के लिए –
1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल विद्युत में डिप्लोमा या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट प्रयोजन के लिए हो।
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(5) कनिष्ठ अभियंता ( यांत्रिक / विद्युत ) ( डिग्रीधारी ) पद के लिए –
1. भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविधालय यांत्रिक / विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अहर्ता।
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(6) कनिष्ठ अभियंता ( यांत्रिक /विद्युत ) ( डिप्लोमाधारी ) पद के लिए –
1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से यांत्रिक / विद्युत अभियांत्रिकीमें डिप्लोमा या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त यांत्रिक /विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट प्रयोजन के लिए हो।

2.देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

How to Apply online RSMSSB Junior Engineer Combined Direct Recruitment

1. First of all open the official website of RSMSSB.
2. After this click on Junior Engineer Combined Apply Online link.
3. Now fill the application form given here.
4. After that check the form and pay the fee online.
5. Now submit the application form.
6. Finally take the print out of the application form.

FAQ About Rajasthan JEN Recruitment 2022

कनिष्ठ अभियंता सयुक्त भर्ती के फॉर्म कब से शुरू होंगे ?
आवेदन पत्र 21 जनवरी 2022 से शुरू होंगे।
कनिष्ठ अभियंता सयुक्त सीधी भर्ती कितने पदों के लिए आयोजित की जा रही है ?
यह भर्ती 1092 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
Rajasthan Junior Engineer Combined भर्ती की परीक्षा कब होगी ?
परीक्षा मई 2022 में संम्भावित है।

Leave a Comment