WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

Rajasthan PTET Application Form 2024 | राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म शुरू

Rajasthan PTET Application Form 2024, राजस्थान पीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन जारी, Rajasthan PTET Application Form 2024. Sarting Date, Pre Teacher Education Test 2024 Educational Qualification, How to Apply Rajasthan PTET Application Form 2024, Rajasthan PTET 2024 Exam Pattern, www.vmou.ac.in Online Form 2024 – राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 6 मार्च से 15 अप्रेल 2024 तक भरे जायेगे। राजस्थान पीटीईटी की आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, एग्जाम पैटर्न सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

Rajasthan PTET Application Form 2024

राजस्थान में विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयो में बी.एड ( B.Ed ) पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय इंटिग्रेडड कोर्स BA BEd, BSc BEd पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविधालय,राज्य सरकार एवं राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार होने वाली PTET Exam ( Pre Teacher Education Test ) एवं 4 वर्षीय इंटिग्रेडड कोर्स BA BEd, BSc BEd में प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते है। इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए गए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिक्शन का अध्ययन अवश्य करे। ऑफिसियल नोटिफिकेशन इस पेज में निचे PDF में उपलब्ध करवाया गया है।

Rajasthan PTET Application Form 2024
Rajasthan PTET Application Form 2024

www.vmou.ac.in PTET Online Form 2024

  Organization NameVardhaman Mahavir Open University Kota
  Exam NameRajasthan Pre-Teacher Education Test
  Application Form Date 6 March to 15 April 2024
Apply ModeOnline
  Exam Date9 June 2024
  Exam Mode Offline
  Category of Post  Exam-Form
  Official website  www.vmou.ac.in

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट शैक्षिक योग्यता

प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET ) – विधि द्वारा स्थापित किसी भी University से स्नातक/स्नातकोत्तर कि परीक्षा उत्तीर्ण हो जो राजस्थान कि राजस्थान राज्य में स्थापित विश्वविधालयों कि स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के समकक्ष मानी गयी हो। स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 50 % अंको से पास होना अनिवार्य है। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गो को छूट दी जाएगी।
प्री बीए बीएड / बीएससी बीएड – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से सीनियर सेकेंडरी (10 +2 ) परीक्षा पास हो अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। सीनियर सेकेंडरी (10 +2 ) परीक्षा न्यूनतम 50 % अंको से पास होना अनिवार्य है। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गो को छूट दी जाएगी।

Rajasthan PTET Application Form Fee

प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET ) एवं प्री बीए बीएड / बीएससी बीएड के परीक्षा लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा।

How to Apply online Rajasthan PTET Application Form 2024

  • सबसे पहले आवेदक को official website, www.vmou.ac.in को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद online Application Form लिंक पर क्लिक करे।
  • यहां से आपको अपने कोर्स का चयन करना होगा BEd 2 Year या BA BED ,BSc BEd 4 Year
  • अब यहां पर दिए गए फॉर्म को भरे तथा ऑनलाइन फीस का भुगतान करे।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करे और आवेदन पत्र की प्रिंट आउट प्राप्त करे।

Rajasthan Pre Teacher Education Test 2024 Exam Pattern & Syllabus

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( PTET ) परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे तथा प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जबकि निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

  Subject  Question  Marks
  Mental Ability  50  150
  Teaching Attitude and Aptitude Rest  50  150
  General awareness  50  150
  Language Proficiency ( English / Hindi )  50  150
  Total  200  600

Rajasthan PTET Exam Important Links

Official NotificationClick Now
Official website  www.vmou.ac.in
Check All Latest Jobswww.Freeexamalert.in

FAQ About PTET Application Form Date

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जायेगा ?

ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Rajasthan PTET Application Form की Starting Date क्या है ?

आवेदन फॉर्म 6 मार्च से शुरू कर दिए गए है।

Rajasthan PTET Application Form की Last Date क्या है ?

आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट 15 अप्रेल 2024 है।

Rajasthan PTET Exam के लिए Application Form कैसे अप्लाई करे ?

आवेदन करने का लिंक और प्रोसेस इस पेज में ऊपर दी गयी है।

राजस्थान पीटीईटी 2024 की परीक्षा डेट क्या है ?

परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment