Rajasthan PTET 2022. PTET Application Form Starting Date. राजस्थान पीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जारी. PTET Application Form Last Date. Pre Teacher Education Test 2022 – This time Jai Narayan Vyas University Jodhpur will conduct Rajasthan PTET Exam. The PTET Exam of 2021 was conducted by Dungarpur College. Jai Narayan Vyas University has released the notification of Rajasthan PTET 2022. Applications for Pre Teacher Education Test (PTET) will be filled online from 1st March to 31st March 2022 on the official website of JNVU. Interested and eligible candidates can apply online. Complete information about Rajasthan PTET Exam Application Form, Admit Card, Syllabus, Criteria etc. is given in this page. So you should study this page till the end.
New Update – प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET ) के लिए आवेदन करने कि दिनाँक 15 अप्रेल 2022 तक बढ़ा दी गयी है। आवेदन करने के लिए सीधा लिंक इस पेज में दिया गया है।
Rajasthan PTET 2022
Rajasthan PTET 2022
राजस्थान में विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयो में सत्र 2022 -23 के लिए बी.एड ( B.Ed ) पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय इंटिग्रेडड कोर्स BA BEd, BSc BEd पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविधालय,राज्य सरकार एवं राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार होने वाली PTET 2022 ( Pre Teacher Education Test ) एवं 4 वर्षीय इंटिग्रेडड कोर्स BA BEd, BSc BEd में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए गए है आवेदन पत्र जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी कि ऑफिसियल वेबसाइट पर 1 मार्च से 31 मार्च 2022 तक भरे जायेगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Rajasthan Pre Teacher Education Test 2022
Application Form Starting Date | 1 March 2022 |
Application Form Last Date | 31 March 2022 |
Application Form Apply Mode | Online |
Exam Date | Update Soon |
Admit Card Date | Update Soon |
Category of Post | Exam-Form |
Official website | www.ptetraj2022.org |
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट शैक्षिक योग्यता
प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET ) – विधि द्वारा स्थापित किसी भी University से स्नातक/स्नातकोत्तर कि परीक्षा उत्तीर्ण हो जो राजस्थान कि राजस्थान राज्य में स्थापित विश्वविधालयों कि स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के समकक्ष मानी गयी हो। स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 50 % अंको से पास होना अनिवार्य है। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गो को छूट दी जाएगी।
प्री बीए बीएड / बीएससी बीएड – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से सीनियर सेकेंडरी (10 +2 ) परीक्षा पास हो अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। सीनियर सेकेंडरी (10 +2 ) परीक्षा न्यूनतम 50 % अंको से पास होना अनिवार्य है। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गो को छूट दी जाएगी।
Rajasthan PTET Application Form Fee
प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET ) एवं प्री बीए बीएड / बीएससी बीएड के परीक्षा लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा।
How to Apply online Rajasthan PTET Application Form 2022
1. सबसे पहले आवेदक को official website, www.ptetraj2022.com को ओपन करना होगा।
2. इसके बाद online Application Form लिंक पर क्लिक करे।
3. यहां से आपको अपने कोर्स का चयन करना होगा BEd 2 Year या BA BED ,BSc BEd 4 Year
4. अब यहां पर दिए गए फॉर्म को भरे तथा ऑनलाइन फीस का भुगतान करे।
5. इसके बाद फॉर्म को सबमिट करे और आवेदन पत्र की प्रिंट आउट प्राप्त करे।
Rajasthan Pre Teacher Education Test 2022 Exam Pattern & Syllabus
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( PTET ) परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे तथा प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जबकि निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Subject | Question | Marks |
Mental Ability | 50 | 150 |
Teaching Attitude and Aptitude Rest | 50 | 150 |
General awareness | 50 | 150 |
Language Proficiency ( English / Hindi ) | 50 | 150 |
Total | 200 | 600 |
Rajasthan PTET Exam Admit Card 2022
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( PTET ) परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा दिनाँक से से लगभग 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किये जायेगे। Exam date जल्दी ही जारी की जाएगी।
FAQ About PTET Application Form Date
Rajasthan PTET Application Form की Starting Date क्या है ?
आवेदन फॉर्म 1 मार्च 2022 से शुरू होंगे।
Rajasthan PTET Application Form की Last Date क्या है ?
आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 है।